Home खास खबर चिकित्सक की लापरवाही से बालक की मौत

चिकित्सक की लापरवाही से बालक की मौत

759
0

भदोही

जिले में झोलाछाप व अवैध चिकित्सकों की इतनी भरमार हो गई है कि सरकार के पास इनसे जुडा कोई आंकडा नही है। ऐसे डाक्टर जो मनमानी रूप से अपनी क्लीनिक खोल कर आम जनता को मूर्ख बना रहे है। ऐसे झोलाछाप चिकित्सको पर विभाग भी मौन साधकर बैठा है। और किसी बडी घटना का इन्तजार कर रहा है। भदोही जिले के गोपीगंज में गुरूवार को एक ऐसे ही चिकित्सक की लापरवाही से एक बालक की मौत हो गई लेकिन विभाग को इससे को प्रभाव नही पडता। जिले में अनगिनत अवैध क्लीनिक संचालको और झोलाछाप डाक्टरों पर विभाग द्वारा कार्यवाही न करना एक बडी बात है।
मालूम हो कि गोपीगंज थाना के तिलंगा गांव निवासी प्रदीप दूबे का लड़का कुलदीप दूबे(11) के सिर में कुछ फोडा की तरह हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने कुलदीप को लेकर गोपीगंज के चिकित्सक सावरी के यहां ले गये। जहां सावरी ने बिना जांच पडताल के लडके को इन्जेक्शन लगा दिया। फिर कुछ ही देर में लडके को दो बार उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई। परिजन लडके के शव को लेकर गोपीगंज थाना पर पहुंचे।

कुलदीप दूबे का मृत शरीर

 

Leave a Reply