Home मुंबई भाटिया कॉलेज में बच्चों एवं अभिभावकों ने दिखाए अपने हुनर

भाटिया कॉलेज में बच्चों एवं अभिभावकों ने दिखाए अपने हुनर

427
0

मुंबई। कांदिवली पश्चिम में स्थित भाटिया हाईस्कूल ऐंड जूनियर कॉलेज में फन.एन.फेयर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या ऐडवोकेट संगीता शेट्टी नें किया।

कार्यक्रम स्थली पर शहर के सम्मानित लोग मौजूद रहे। बोरीवली विधान सभा एमएलए सुनील राणे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य यह था की पैरेंट्स एवं बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना। आयोजन स्थली पर अभिभावक एवं बच्चों द्वारा स्वनिर्मित खाद्य सामग्री, हस्तकला, खेल एवं मनोरंजन,.के कई स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे अभिभावक एवं बच्चों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिला।

कार्यक्रम के आयोजन के बारे में विद्यालय प्राचार्या नें कहा की यह आयोजन मेरे सारे कार्यक्रमों सबसे महत्वपूर्ण था जो एक सपने जैसा था आज पूर्ण हुआ। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी लोग अभिवावक एवं बच्चों की अहम भूमिका रही। विद्यालय ट्रस्टी जयाबेन आशर नें विद्यालय वेबसाइट को भी लॉन्च किया। आयोजन के बारे में बोलते हुए जयाबेन आशर नें कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हम हर साल करेंगे ताकि बच्चों एवं अभिभावकों को अपने हुनर को जानने का मौका मिले और बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। एमएलए सुनील राणे नें कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसंशा की और विशेष रूप से विद्यालय की प्राचार्या संगीता शेट्टी प्रधानाध्यापक किशोर भालेराव को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply