Home प्रयागराज उत्तर प्रदेश की इस लड़की के बारे में पढ़ेगे महाराष्ट्र के बच्चे

उत्तर प्रदेश की इस लड़की के बारे में पढ़ेगे महाराष्ट्र के बच्चे

702
0
rekha mishra

मुम्बई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की उपनिरीक्षक रेखा मिश्रा ने अपने जीवन में ऐसा कार्य किया है, जिसकी सराहना हर जगह हो रही है। मिश्रा ने मुम्बई के क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर आरपीएफ मे तैनात इस बेटी ने ऐसे कर्म जिसकी बहुत ही सराहना हुयी है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले की बेटी रेखा मिश्रा ने नौ सौ तिरपन बेसहारा बच्चों की मदद कर समाज के सामने एक अनूठी मिसाल पेश की है । जिसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने रेखा मिश्रा को सम्मान देते हुए उनके निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद करने की अनूठी कहानी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का फ़ैसला किया है।

कौन है यह रेखा मिश्रा

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के एक सैन्य अफसर के खानदान से ताल्लुक रखने वाली रेखा मिश्रा (32) 2014 में आरपीएफ में नियुक्त हुई थीं और वर्तमान में प्रसिद्ध क्षत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर कार्यरत हैं।उन्होंने पिछले कुछ सालों में अदम्य साहस का परिचय देते हुए सैंकड़ों निराश्रित, लापता, अपहृत या घर से भागे हुए बच्चों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बचाया है। बच्चों को बचाने के उनके साहसिक कार्यो और इस दौरान उनके सामने आने वाली बाधाओं को चालू शैक्षणिक सत्र में महाराष्ट्र राज्य बोर्ड के कक्षा दसवीं में मराठी में पढ़ाया जाएगा ।मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी के शर्मा ने सोमवार को एक विशेष समारोह आयोजित कर उनके कामों के लिए उन्हें सम्मानित किया है।

शर्मा ने कहा, ‘वह बहुत अच्छा काम कर रही हैं और इसके साथ ही अपने नेक कार्यो से समाज सेवा भी। पाठ्यक्रम में उन्हें शामिल करने से नई पीढ़ी जरूर प्रेरित होगी।’
इस सम्मान से सम्मनित होने के बाद ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए रेखा ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि लापता और बेसहारा बच्चों और औरतों के लिए किए गए हमारे काम को अब सराहना मिल रही है। इस काम से बच्चों में भी जागरुकता बढ़ेगी कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, अब तक मैं नौ सौ तेरेपन बच्चों की मदद कर चुकी हूं।’

रेखा मिश्रा के इस समाजिक कार्य से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के साथ साथ माता-पिता व महिलाओं का सम्मान बढ़ाया। अब यहां के पाठ्यक्रम मे उनकी इस नेक कार्य को जोड़ यहां के दसवीं कक्षाओं मे उनके बारे मे पढ़ाया जायेगा । इस समाचार को सुन उनके परिवार मे खुशहाल महौल बना गया ।

Leave a Reply