Home मुंबई मनपा माध्यमिक स्कूल के बच्चों को मिला इन्सपायर अवार्ड्स

मनपा माध्यमिक स्कूल के बच्चों को मिला इन्सपायर अवार्ड्स

1027
0

मुंबई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा संचालित मनपा माध्यमिक शालाओं के तीन विद्यार्थी भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इन्सपायर अवार्ड हेतु राज्य स्तर पर चयनित हुए हैं । इनमें मुंबई शहर से कुलाबा मनपा माध्यमिक शाला के छात्र राममोहन राजेश वाल्मीकि , विठ्ठल पोपट गुंड और बोरीवली मनपा माध्यमिक शाला की छात्रा शाहनाज शमीउल्ला खान का चयन हुआ हैं । उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इंस्पायर कार्यक्रम के तहत विज्ञान में बेहतरीन प्रतिभावान छात्रों को आकर्षित करते हुए विज्ञान संबंधी रोजगार चुनने के लिए आवश्यक अवसरों के साथ उन्हें विज्ञान संबंधी रोजगार परक शोध कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी । विद्यालय के दिनों से ही बच्चों में विज्ञान के प्रति विस्तृत समझ के विकास और रचनाशीलता विकसित करने हेतु नीति आयोग द्वारा मुंबई शहर के कुलाबा मनपा माध्यमिक शाला एवं मुंबई उपनगर के बोरीवली मनपा स्कूल में “अटल टिंकरिंग लैब” की स्थापना की गई है । शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उप शिक्षणाधिकारी श्रीमती ममता राव, माध्यमिक शाला के अधीक्षक भास्कर बाळसराफ, प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटील, विभाग निरीक्षक पंकज पिंपळे, विश्वास रोकडे, ख्रिस्तिना डायस, सुचिता खाड़े के नेतृत्व में मनपा माध्यमिक शालाओं की नित नई उपलब्धियों में से एक इन तीन विद्यार्थियों का मुंबई शहर और मुंबई उपनगर जिले से इन्सपायर अवार्ड हेतु चयन मनपा शाळाओं में बढ़ते शैक्षणिक गुणवत्ता की मान्यता का एक प्रमाण है। इस उपलब्धि हेतु चयनित छात्रों तथा सदैव छात्र हित में कार्य करने वाले और स्कूल में छात्रों की संख्या निरंतर बढ़ाने वाले कुलाबा मनपा माध्यमिक स्कूल के मुख्याध्यापक शंकर पवार और बोरीवली मनपा माध्यमिक स्कूल के प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश त्रिपाठी और कुलाबा मनपा माध्यमिक स्कूल की विज्ञान शिक्षिकाएं ज्योति किसवे ,सुजाता केलकर को साहित्यकार शिवपूजन पांडे , प्रभारी मुख्याध्यापक राजधर भगवान प्रसाद पाण्डेय,संजय पाल ,अमर बहादुर पाल शिक्षकों में रामचंद्र जाधव , गणेश सलवदे,संदीप सिंह, नीरज सिंह एवं शिक्षाविद् राजेंद्र त्रिपाठी,रामभाऊ काकड , श्याममबली पाल ने बधाई दी है।

Leave a Reply