Home जौनपुर प्राथमिक स्कूलों के बच्चे ही देश के कर्णधार होंगे : ज्ञान प्रकाश...

प्राथमिक स्कूलों के बच्चे ही देश के कर्णधार होंगे : ज्ञान प्रकाश सिंह

575
0
हमार पूर्वांचल
बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

जौनपुर(उत्तर प्रदेश) : सिकरारा ब्लाक के ताहिरपुर प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी मीडियम के परिसर में शनिवार को जिलास्तरीय 41वीं क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि समाजसेवी एवं उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह का गाजे-बाजे के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने गर्मजोशी के साथ मुख्यगेट पर स्वागत किया। बच्चों के बैंडबाजे के साथ मुख्य अतिथि को मंच तक ले जाया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दीप प्रज्वलन

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल इलिमपुर (गोधना) का सौंदर्यीकरण के बाद यह कारंवा रूकने वाला नहीं है। जिन परिषदीय स्कूलों में मूलभूत व्यवस्था की जरूरत पड़ेगी वहां पर भी आर्थिक सहयोग देने से पीछे नहीं रहूंगा। जब प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की नींव मजबूत होगी तो आगे भी वह पढ़ लिखकर एक अच्छे नागरिक बनकर देश के निर्माण में अपनी सहभागिता देंगे।

श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने में आगे आए क्योंकि उनके दिशा निर्देशन में ही वह सुयोग्य नागरिक बन सकते है। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने परिषदीय स्कूलों की दिशा और दशा को सुधारने में जो सहयोग दे रहे है उनकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है क्योंकि धन तो बहुतों के पास है लेकिन खर्च करने का दिल सबके पास नहीं होता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण किया तथा मुख्य अतिथि द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों की उपलब्धियों को गिनाया। उधर मुख्य अतिथि एवं एसडीएम सदर ने सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया तथा मशाल जलाकर जनपदस्तरीय 41 क्रीड़ा प्रतियोगिया का शुभारंभ किया। सभी ब्लाकों स्कूलों की टीम इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

हमार पूर्वांचल

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधाकर उपाध्याय ने किया तथा संचालन शिक्षक सुशील उपाध्याय ने किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। अमित सिंह ने अरविंद सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षिका संयुक्ता सिंह ने अपने गीतों एवं शायरी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सीमा पर सैनिकों की तैनाती एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम कर श्रोताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर अरविन्द सिंह, अरविन्द शुक्ला, दीपक सिंह, रामदुलार यादव, लाल साहब यादवस वीरेंद्र सिंह रानू, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरू सिंह, राजेश सिंह टोनी सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Leave a Reply