Home जौनपुर बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल

बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल

838
0

जौनपुर। मनेछा के माडर्न कान्वेंट स्कूल में रविवार को बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने विभिन्न विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाए मॉडल को खूब सराहा। प्रदर्शनी का उद्घाटन चेयरमैन वसीम अहमद ने किया। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट, स्मार्ट सिटी, पर्यावरण, मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्रियल, पॉल्यूशन वाटर आदि विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत करके अपनी रचना का परिचय दिया। वहीं फ्री डेंटल और हेल्थ चेकअप कैम्प में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया।

डा.साजिद, डा.वाहिद और डा. आकिल ने मरीज़ों की मुफ्त जांच किया। कूपन के जरिए लकी ड्रा में अबु हौज़ेफ़ा को प्रथम, हस्सान को द्वितीय और तहसीन को तृतीय पुरस्कार मिला। अध्यक्ष डा.ओसामा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रबन्धक डा. मोहम्मद राशिद ने आकर्षक मॉडल पर छात्रों को पुरस्कृत किया। संचालन मोहम्मद आबिद ने किया। इस अवसर पर इंतेखाब, सैयद अरकम, मो.ताबिश, मो.राशिद, सरफ़राज़, रुख्सार, नज़राना मंजू बिंद, शिवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply