भदोही। जंगीगंज क्षेत्र के एक स्कूल में शनिवार को प्रदर्शनी और मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपने तरफ से कलाकृति, मॉडल, खानपान की चीज़ों व अन्य ऐतिहासिक इमारत का मॉडल बनाकर के मेले में आए हुए लोगो को काफी आकर्षित किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक नीलम अली ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करके बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास करना है, और इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर एक दूसरे से बेहतर करने की प्रतिस्पर्धा जागती है जो बच्चों के भविष्य में काफी सहायक सिद्ध होती है।
इस मेले में सभी बच्चों के माता-पिता व परिचितों ने मेले का लुफ्त उठाया और लोगों ने अपनी मनपसंद चीजों को भी खरीदा।