जौनपुर : जिले के मनेछा गांव स्थित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को बाल मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गये माडल देख लोग चकित रह गये। बच्चों के आकर्षक मॉडल देख लोगों ने उनकी प्रतिभा को सराहा।
बाल मेले एवं प्रदर्शनी का उदघाटन समाज सेवी डा.ओसामा ने किया। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक लकड़ी, थर्माकोल तथा पेपर से बने आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये। स्मार्ट सिटी मॉडर्न पार्क स्कोर्पियो अनेकता में एकता की थीम पर आधारित मॉडल को खूब सराहा गया। मेले में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया था। जिसमें डा.आकिल, डा.साजिद, डा. वाहिद, डा.असहल और पैथालाजिस्ट सुनील व राजेश प्रजापति की टीम ने 100 से अधिक मरीजों की जांच की।
प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रोंं को ग्राम प्रधान संजय विश्वकर्मा द्वारा स्टूडेंट ऑफ ईयर का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद आबिद ने की किया। प्रबन्धक मोहम्मद राशिद ने सभी के प्रति आभार जताया। सहयोग में स्कूल के प्रिंसिपल सैयद तारिक, इंतेखाब अहमद, राशिद, सरफराज, रोहित कुमार, रुखसार, मंजू बिंद, नज़राना, शिवानी बरनवाल व अन्य शिक्षक रहे।