Home अवर्गीकृत बच्चों ने ली शपथ प्लास्टिक के ग्लास,थैली का प्रयोग नहीं करेंगे

बच्चों ने ली शपथ प्लास्टिक के ग्लास,थैली का प्रयोग नहीं करेंगे

431
0

सशक्त युवा समाजसेविका, साहित्यकार, कवियत्री चंदा डांगी द्वारा चलाए जा रहे प्लास्टिक से बने थैलियों, ग्लासों, प्लेटों आदि के उपयोग का निषेध करने हेतु सार्वजानिक कार्यालयों, विद्यालयों और ग्रामीण अंचलों में लगातार जन जागरण अभियान वास्तव में एक सराहनीय कदम है। डांगी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के पाटनिया स्कूल में मेरे द्वारा बच्चों को पालीथीन के नुकसान बताने के बाद बच्चों ने स्वयं प्लास्टिक गिलास काम में नहीं लेने की शपथ ली।

अध्यापिका हंसा लढ्ढा के सहयोग से चन्दा डांगी ने चित्तौड़गढ़ जिले के पाटनिया स्कूल में बच्चों को पालीथीन से नुकसान के बारे में बताया व कागज व कपड़े की थैलियां बनाना सिखाया और बच्चों व अध्यापिकाओं कुसुम शर्मा, रेखा शर्मा, गरिमा शर्मा, देवयानी मीना सभी ने प्लास्टिक की गिलास काम में नहीं लेने तथा कपड़े एवं कागज़ की थैलियां काम में लेने का वादा किया। यदि ऐसी शपथ प्रक्रिया अनवरत चलती रही और लोग अनुकरण करते रहे तो एक दिन संपूर्ण भारत प्लास्टिक से मुक्त सो सकता है और संपूर्ण मानव समाज ऐसे प्रदूषण से मुक्त हो सकता है और आजीवन स्वस्थ होने का मंजिल पा सकता है।

Leave a Reply