Home मुंबई बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम परिवर्तित हुआ शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में

बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम परिवर्तित हुआ शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में

779
0

ठाणे। कलवा (पूर्व) के कलवा हिन्दी विद्थामंदिंर एवं हाईस्कूल में दिनांक 16 फरवरी 2019 शनिवार को पूर्व नियोजित बच्चों के विदाई समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम को महीने पूर्व रखा गया था किन्तु किसे पता था ऐसी दुखद घटना अकस्मात् देश में घटित हो जायेगी।

प्रबंधक व संचालक दुधनाथ यादव के आदेशानुसार शहीदो की याद में उक्त कार्यक्रम को श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तन कर दिया गया। जिसमें संस्था प्रतिनिधि बाबूराम यादव, पूर्व नगरसेविका श्रीमती रीता राजनाथ यादव, मुख्याध्यापक श्री महेंद्र पटेल मुख्याध्यापिका श्रीमती शिवकुमारी यादव, शिक्षकों में राजकुमार यादव, मनोजकुमार यादव, राजनाथ यादव, दिनेश मौर्य, बृजेश उपाध्याय, बी के सिंह, अशोक कुमार यादव, मंजू राम, पूनम सिंह, अलका पटेल, प्रदीप गुप्ता, संदीप यादव, मुख्याध्यापक श्री महेंद्र पटेल, रविन्द्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा व विनय शर्मा दीप (कवि,पत्रकार) आदि उपस्थित थे।

उक्त सभा में सभी मुख्य अतिथियों ने बच्चों को वीर शहीदो की गाथा सुनाई,और दुखद समय की घड़ी में ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मीनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की और ईश्वर उनके परिवार वालों को भी दुखः सहन करने शक्ति प्रदान करे। मुख्य अध्यापक ने बच्चों को बताते हुए यह भी कहा कि देश की आन-बान-शान के लिए जरूरत पड़ा तो हम सभी को तैयार रहने की आवश्यकता है।

अंत में संस्था प्रतिनिधि बाबूराम यादव ने कार्यक्रम में आये हुए सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व अतिथियों को उपस्थित रहने हेतु धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply