Home मुंबई गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ...

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का दिया नारा

741
0

ठाणे। शारदा हिन्दी हाई स्कूल कलवा (पूर्व) के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया। नौवीं एवं दसवीं के बच्चों ने लघु नाट्य प्रहसन किया, देशभक्ति गीत और देश के नाम संदेश से लोगों को अभिभूत किया और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा लगाया। आज के दूषित, गंदे वातावरण पर जमकर प्रहसन कर लोगों के दिलों को जित लिया।

संचालन करते हुए विद्यालय के शिक्षक आशीष पटेल ने पूरे विद्यालय प्रांगण को अपने वक्तव्यों से देशभक्ति वातावरण में बदल दिया। विद्यालय के इस पावन पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅक्टर रामकुमार गौड, एडवोकेट रमेश कुमार पाल, डाक्टर बी•आर• पाल, हरिलाल पाल, विनय शर्मा दीप, मुन्ना यादव मयंक आदि उपस्थित थे। प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कपूरचंद पाल ने देश भक्तों को याद करते हुए उन्होंने बच्चों को उनकी कुर्बानी की दास्ताँ सुनाई।

जूनियर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आराधना पाल ने बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया। शहीदों की कुर्बानी की गाथा को सुनाया व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर को भी याद किया। शिक्षकों में श्रीमती शारदा पाल, ज्ञानती पाल, निधि पाल, मनीषा यादव, अर्चना चौरसिया, निशांक पाल, अरूण यादव, विपुल पाल, आशीष पटेल, जयप्रकाश यादव, विनोद यादव, संतोष कुमार कुंभार, प्रदीप यादव, राहुल पाल आदि उपस्थित थे।

विद्यालय में ठाणे महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ति एवं परिचारिका भी उपस्थित थी। विद्यालय के सभी बच्चों को रूबेला टीकाकरण पूर्ण होने पर विद्यालय प्रबंधक बी.आर पाल को प्रमाणपत्र देकर विद्यालय का गौरव बढाया। शारदा हिन्दी हाई स्कूल की छात्रा सायना खान ने 2017-2018 के सत्र में दसवीं में 94% लाकर विद्यालय का नाम रोशन की थी, विद्यालय प्रबंधक ने सायना को प्रोत्साहित करते हुए नगद धनराशि व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply