जौनपुर। शाहगंज (सोंधी) ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रानीमऊ में मंगलवार को बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। स्वेटर पाते ही स्कूली बच्चे चहक उठे। स्कूल में अध्ययनरत 80 बच्चों को स्वेटर दिया गया। ठंड का मौसम आते ही शाहगंज सोंधी ब्लाक के खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव के निर्देश पर सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर वितरित करने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रानीमऊ प्रबंध समिति के अध्य्क्ष श्यामचन्द्र यादव और प्रधान राकेश कुमार राजभर ने संयुक्त रूप से विद्याल के 80 बच्चो को निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया। समिति के अध्यक्ष श्यामचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस योजना से गरीब बच्चों को भी ठंड से राहत मिलेगी। इसमें सभी वर्ग के बच्चों को लाभ मिलता है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुमन यादव, सहायक अध्यापिका चन्द्रिका देवी, शिक्षामित्र गणेश कुमार व किरण लता उपस्थित रहे।