Home मुंबई छिरकति कुमकुम केसरि, सखी भुरकति बंदन धूरि।होली महोत्सव २०१९

छिरकति कुमकुम केसरि, सखी भुरकति बंदन धूरि।होली महोत्सव २०१९

1342
0

महानगर मुम्बई के उपनगर भाण्डुप पश्चिम के कैलाश कांप्लेक्स, ९० फीट रोड, तुलशेत पाडा स्थान पर कल दिनांक १७ मार्च २०१९ की शाम विशाल, अविस्मरणीय, अनूठा और दिव्यता से सराबोर “होली महोत्सव २०१९” संदेश फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा मनाया गया। जिसमे हजारों संख्या मे गणमान्य अतिथी और नागरिक शामील हुए। भव्यता और लोगों का हुजूम इतना था कि ९० फीट रोड का सारा परिसर भरा हुआ था। माटी की महक से अभिभूत देशभक्ती के गीत, फाग के लोकगीत, नृत्य और समरसता को संजोए लोग पूरे समय आनंद से झूमते रहे, लोगों का हुजूम इतना था कि जगह कम पड़ने से अगल बगल की संरक्षण दीवारों पर बैठे हुए थे।

संदेश फाउंडेशन परिवार की महिला टीम लोगों को गुलाल अबीर लगा, संदेश फाउंडेशन चिन्हित दुपट्टे और गुलाब की पंखुड़ियां लोगों पर छिड़क आये हुए अतिथियों का स्वागत कर रही थी।

सर्वप्रथम ब्राह्मणों द्वारा मंत्राेच्चार और शंखनाद के साथ संदेश फाउंडेशन परिवार की पूरी टीम मंच पर भाजपा ईशान्य मुंबई जिला अध्यक्ष नरेश चंदाराणा, थाने शिवसेना के उत्तर भारतीय नेता गुलाब दुबे के करकमलों द्वारा हिंदवी स्वराज्य संस्थापक शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, फिर बाबा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा बुलाए गये महुआ चैनल व टी सिरीज गायक गायिका रंजीता शर्मा, मीनाक्षी चौबे, सुरेश आनंद झा, सोनू सिंह सुरीला, दीपक सुहाना (छोटा खेसारी) ने देशभक्ती और उत्तर प्रदेश के लोकगीतों का गायन प्रस्तुत किया, लोगो के आग्रह पर सुरेश आनंद ने बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाये है, मीनाक्षी चौबे और सोनू सुरीला ने नदिया के पार का कौने दिशा में लेके चला रे बटोहियां और छोटा खेसारी, रंजीता शर्मा ने ठेठ माटीं की लोकगीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया।

महुआ चैनल पर प्रसारित सुरू संग्राम के तबला वादक राजेश मिश्रा, ढोलक पर रत्नाकर, की पैड पर लालू भाई, की बोर्ड पर संतोष राय और बेंजो पर मोती भाई ने कर्ण प्रिय वादन कर जनमानस को मंत्रमुग्ध किया साथ ही नृत्यांगना नंदिनी और रानी ने नृत्य कर शमां बांध दिया। कॉमेडियन शफिक रंगरेज ने मंच संचालन के साथ कॉमेडी से गुदगुदाकर आनंदित किया। सिनेमा उद्योग से विशेष आग्रह पर आए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पात्र दयाशंकर पाण्डेय उर्फ चालू पाण्डेय जिन्होंने अपने डॉयलाग से लोगों को खुश कर दिया।

आमंत्रित सन्माननीय गणमान्य अतिथियों में सांसद किरीट सोमैया, विधायक सरदार तारा सिंह, अशोक पाटील, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अमरजीत मिश्रा, संजय उपाध्याय, संतोष पाण्डेय, प्रवक्ता अवधूत वाघ, नगरसेविका साक्षी दलवी, जागृती पाटील, श्रीनिवास त्रिपाठी, पूर्व नगरसेवक एड. पी. एस. पाण्डेय, पी. एस. नागराजन, मुंबई उत्तर भारतीय मोर्चा की टीम, वरिष्ठ भाजपा नेता सीता दीदी मुखिया, सुशील सिंह, उग्रसेन सिंह, राजकुमार दीक्षित, रमेश (मुन्ना) सिंह, सुशिल सिंह, सुनिल एब्रोल, दीपक दलवी, लालबहादुर यादव, मुंबई युवा मोर्चा के महामंत्री संजय शर्मा, भांडुप भाजपा अध्यक्ष प्रवीण दहीतुले, पत्रकार इंद्रसेन सिंह, अशोक पाण्डेय, समाजसेवक सीताराम पाल, धर्मदेव यादव, अनिल दुबे तथा बहुत से समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों ने उपस्थिती दर्ज कराएं, संस्था ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते सम्मानित किया।

संदेश फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष हम यह होली सम्मेलन हॉल में लेते चले आ रहे थे इस बार सभी सदस्यों के विचार से खुले प्रांगण में करने की पहल बहुत ही सुखद रही। लोगों का उत्साह और हुजूम देख कर मेरे पास शब्द नहीं है। अभिव्यक्ति करने के लिए मैं संस्था के सफल आयोजन पर गदगद हूँ। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिए राज्यमंत्री का दर्जे से सुशोभित संजय उपाध्याय और अमरजीत मिश्रा का शाल श्रीफल, पुष्पगुच्छ और कमल अंकित कलम देकर सत्कार किया गया और आग्रह किया गया कि सरकार तक राज्य के विकास में उत्तर भारतीयों की आवाज इसी कलम से पहुंचाए।

अपने संबोधन में अमरजीत मिश्रा ने कहा कि संदेश फाउंडेशन ने हमेशा समाज में छठ, कजरी, होली आदि कार्यक्रम तो करते ही है परंतु समाज में रहने वाले नागरिकों की भी मदत और समस्याओं का हल करने हमेशा आगे रहता है। संजय उपाध्याय ने अपनी अभिव्यक्ती में कहा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा राज्यमंत्री बनायें जाने का सम्मान उनका नहीं अपितु सारे उत्तर भारतीय समाज का है समाज के हर सभी वर्गों व धर्मों के लिए काम करना ही मेरी प्राथमिकता और उपलब्धि होगी और संदेश फाउंडेशन का नाम लेकर आनेवाले हर व्यक्ति को मेरे कार्यालय में प्रथम वरीयता रहेगी।

अचानक शाम को पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार और वर्तमान मुख्यमंत्री गोवा के मनोहर पर्रीकर के देहावसान होने की खबर ने झकझोर कर रख दिया और तुरंत कार्यक्रम में उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजली और मृतात्मा की शांति के लिए मौन धारण कर समाप्त कर दिया गया।

मंच संचालन शफिक रंगरेज के साथ संजय शर्मा, सदाशिव चतुर्वेदी और राधेश्याम यादव ने महानगर पालिका, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन दल,यातायात विभाग, बाबा म्यूजिकल ग्रुप, दिलीप डेकोरेटर और सभी नागरिकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply