10 वी के विद्यार्थियों को बनाया गया ” एग्जाम वारियर्स “
ठाणे। कल्याण दिनांक 9/12/19 मार्च के शुरुवात में ही दसवीं की परीक्षा शुरू होने वाली है। महंत कमल दास हिंदी हाय स्कूल, काला तलाव कल्याण मे स्थित दसवीं के विद्यार्थियों के लिए ” एग्जाम वारियर्स ” सत्र का आयोजन किया गया। प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में प्रोफ ( डॉ ) दिनेश गुप्ता आमंत्रित थे। समय प्रबंधन, प्रेजेंटेशन, हैंड राइटिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट पर दिनेश जी ने प्रैक्टिकल मार्गदर्शन किया। इस सत्र की खूबी यह थी कि हिंदी मराठी और अंग्रेजी में कविता, लेख और निबंध कैसे बनाये यह सिखाया गया। याद रखने की अपेक्षा स्वयं क्रियेटिव्ह राइटिंग करें इस पर विशेष मार्गदर्शन किया गया।
मुख्याध्यापिका वैशाली जाधव मेम ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे सत्र को सभी विद्यार्थियों में अटेंड कर उसे जीवन मे उतारना चाहिए।