Home भदोही भदोही में हिन्दू परिवार पर वर्ग विशेष का हमला, दो दर्जन हमलावरों...

भदोही में हिन्दू परिवार पर वर्ग विशेष का हमला, दो दर्जन हमलावरों ने महिला को धारदार हथियार से किया घायल

1348
0

कोतवाल ने कहा चौकी पर दो प्रार्थना पत्र, दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

भदोही। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ज्ञानपुर रोड स्थित छेड़ीबीर मोहल्ले में शनिवार की दोपहर एक हिन्दू परिवार के घर में घुसकर वर्ग विशेष के करीब दो दर्जन लोगों ने महिला को धरदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। इसकी सूचना जब पीड़ित परिवार ने कोतवाली में दीे तो भदोही कोतवाल ने पीड़ित का मुकदमा न दर्ज करके रजपुरा चौकी पर भेज दिया। इतनी बड़ी घटना के दो घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि परिवार में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ले में सुरेन्द्र श्रीवास्तव का पौत्र लक्ष्य श्रीवास्तव 13 वर्ष घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय उसकी गेंद बगल में नियाज उर्फ बाबू के मकान के सामने चली गयी। जब वह गेंद लेने गया तो घर के बाहर खड़े चार पांच लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर सुरेन्द्र श्रीवास्तव की पत्नी रेखा श्रीवास्तव चिल्लाने लगी। उसके बाद नियाज के घर में किराये पर रहने वाले करीब दो दर्जन लोग बाहर निकल आये और गाली देते हुये सुरेन्द्र के मकान में घुस गये। इसी बीच किसी ने रेखा श्रीवास्तव के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। साथ ही लाठी डंडे से बच्चों को भी पीटा।

घटना की सूचना जब कोतवाली में दी गयी तो पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। कोतवाल भदोही को मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित को रजपुरा पुलिस चौकी भेज दिया। पीड़ित सुरेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि उस घर में बाहरी लोग रहते हैं जो आये दिन किसी को भी अपमानित कर देते हैं जिसके कारण मोहल्ले में भय का माहौल व्याप्त है। पीड़ित ने घर में लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है।

जबकि इतनी बड़ी घटना के दो घंटे बाद भी पुलिस मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा।

Leave a Reply