Home भदोही पशुओं के रखरखाव में साफ सफाई बहुत जरूरी- आर.डी.मौर्या

पशुओं के रखरखाव में साफ सफाई बहुत जरूरी- आर.डी.मौर्या

भदोहीl पशुपालन विभाग द्वारा जिले के सभी ब्लाक के गांवों में पशुओं का नि:शुल्क गलाघोटू रोग के निवारण के लिये टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों को नोडल बनाकर उनके देखरेख में यह कार्यक्रम चल रहा है, यह 15 सितम्बर तक चलेगाl जिला के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर.डी
मौर्या ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष में दो बार टीकाकरण अभियान चलाया जाता है l बारिश के मौसम में पशुपालक अपने पशुओं पर विशेष घ्यान दे, क्योकि हर जगह नमी होने से गलाघोटूं के मामले बढ जाते है, इस समय पशुओं को चरने और गंदा पानी पीने से रोकना बहुत जरूरी है l जिससे पशुओं की देखभाल सही से होl कहा कि इस समय संक्रमण रोगों की संभावना ज्यादा रहती है खूरपका व मुंहपका रोग भी सही साफ सफाई न होने या संक्रमण से हो सकता हैl सरकार द्वारा चलाये गये टीकाकरण का लाभ सभी पशुपालक लें यदि किसी के पशु को टीका नही लह सका है तो अपने नजदीक पशु चिकित्सा अधिकारी से मिलकर टीकाकरण करा लेंl पशुओं के रखरखाव में साफ सफाई जरूरी हैl

Leave a Reply