मुंबई : जननायक कर्पूरी ठाकुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने बुलंदशहर में गाय के नाम हुए खूनी संघर्ष को योगी सरकार की नाकामी और हिंदू नेताओं की व बेलगाम भाषण बाजी का नतीजा कहा है। शहीद सुबोध सिंह की हत्या पुलिस प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। एक जांबाज सिपाही की मौत पर भी टी बी चैनल पर भी दलगत पार्टी के नेता राजनिति करते हुए देखे जा रहे है । यह उत्तर प्रदेश के लिए नहीं पूरे देश के लिए शर्मनाक घटना है।अब भारत देश में धर्म की राजनीति करने वालों तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है। दंगे करने वाले सभी संगठनों को तुरंत बंदिश लगाने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा योगी आदित्य नाथ बुलंदशहर की घटना पर चाहिए कि अपनी नाकामी मानते हुए पद त्याग दें। एक सन्यासी मानवीय जीवन की रक्षा करता है मगर एक सन्यासी के शासन काल मानवता और मानव की खुलेआम हत्या हो यह शर्मनाक है।
राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने दलगत नेताओं को ऐसे जघन्य राजनितिक षड्यंत्र पर राजनिति ना करें बल्कि शांतिपूर्ण माहौल पैदा करने की बात करें। कभी मंदिर के नाम पर, कभी गोकसी के नाम पर, कभी हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनितिक षड्यंत्र के तहत दंगा फसाद बंद किया जाना चाहिए।
शहीद सुबोध सिंह के जघन्य हत्या करने वालों को मौत की सजा मिलनी चाहिए और ऐसे माहौल पैदा करने वालों को कठिन से कठिन सजा मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे दंगों से सबक लेते हुए आने वाले चुनाव में सही चुनाव करने की कोशिश करे ताकि उत्तर प्रदेश को उतार प्रदेश की बजाय उत्तम प्रदेश बनाया जा सके।