जनपद जौनपुर के मड़ियाहूं में स्थित के.डी.एस.महाविद्यालय, सुबासपुर, पाली में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। दिनांक 25 जनवरी को यह शिबिर लगा था। 31 जनवरी को इसका समापन किया गया। समापन समारोह के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक प्रताप नारायण तिवारी ने संबोधित करते हुए बताया की समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है।चाहे सार्वजनिक स्थलों की सफाई हो या बुजुर्गों की सेवा हो या शिक्षा दान परंतु इन सेवाओं का महत्व सर्वाधिक होता है।
जिस तरीके से कार्यक्रम अधिकारी डां. संगीता सिंह के नेतृत्व मे बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई अत्यंत सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अर्चना पाठक ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सुधाकर त्रिपाठी, डॉ अंजू पांडे, राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर रमेंद्र त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संगीता सिंह सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।