Home मुंबई भांडुप में “सी एम चषक” चित्रकला प्रतियोगिता

भांडुप में “सी एम चषक” चित्रकला प्रतियोगिता

1323
0
हमार पूर्वांचल
चित्रकला प्रतियोगिता

रिपोर्ट : राधेश्याम यादव

पिछले कुछ दिनों से चल रही युवाओं में कला, क्रीडा और संस्कृति को निखारता “सी एम चषक” प्रतियोगिता अपने चरम पडाव पर पहुंच गया है।

भांडुप भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में चल रहे “सी एम चषक” में आज शनिवार २२ दिसंबर २०१८ को शिवाजी तालाब के प्रांगण में सुबह से भांडुप के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने “स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ” आदि विषयों पर अपनी चित्रकला प्रदर्शित कर कागजों पर उकेरा और अपने चित्रों के माध्यम से समाज में संदेशों को पहुँचाया।

हमार पूर्वांचल
चित्रकला प्रतियोगिता में चित्र के माध्यम से छात्रों ने दिया स्वच्छता अभियान  और बेटी पढ़ाओं बेटी का सन्देश

हमार पूर्वांचल

भांडुप विधानसभा में “सी एम चषक” के मुख्य संयोजक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन रिंगे और चित्रकला संयोजिका अंकिता विचारे ने बताया कि यह खेल महोत्सव “सी एम चषक” एक महीने तक चलेगा जिसे प्रमुखता से सागर राणे, प्रथमेश दहीतुले, सत्येंद्र प्रजापति, सचिन मोटा, तुषार शिंदे की अहम भूमिका है।
आज के चित्रकला स्पर्धा में मनपा वार्ड क्रं. ११२ की नगरसेविका साक्षी दिपक दळवी, प्रवीण दहीतुले, संजय शर्मा, एड पी. एस. पाण्डेय, जित्तु घाडिगांवकर, जित्तु परब, राजपाल बागडी, राजेन्द्र निषाद, पुरूषोत्तम यादव, नागेश दुबे, ओमप्रकाश तिवारी, प्रकाश झाला, मधुसूदन तिवारी, हर्षद दहीतुले आदि लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करा कर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिओं को प्रशस्तिपत्र और पहली से चौथी कक्षा तक के खुले वर्ग में यश पुरूषोत्तम यादव को उत्कृष्ट चित्रकला का प्रशस्तिपत्र और सन्मानचिन्ह प्रदान कर उनकी हौसलाअफजाई किया।

हमार पूर्वांचल
प्रशस्तिपत्र और सन्मानचिन्ह देकर बढ़ाया छात्रों का हौसला

संयोजक चेतन रिंगे ने बताया कि “सी एम चषक” के इसी क्रम में रविवार दिनांक २३ दिसंबर २०१८ को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन संयोजक सागर राणे और बाल्मीकि यादव द्वारा भांडुप टैंक रोड स्थित प्रमोद महाजन क्रीडा संकुल पर सुबह से होगा। चेतन रिंगे ने बताया कि “सी एम चषक” स्पर्धा में हर विधाओं के कलाकारों में से एक सर्वोत्कृष्ट विजेता स्पर्धक को राज्य स्तर तक ले जाकर उन्हें कलाओं को निखारने का प्लेटफॉर्म दिया जाएगा, चेतन रिंगे ने सभी प्रतियोगिओं और मान्यवरों को धन्यवाद देते हुए भूरीभूरी प्रशंसा व्यक्त किए।

 

 

Leave a Reply