Home खास खबर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात DM-SSP को जारी किया नया...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात DM-SSP को जारी किया नया फरमान

426
0

ब्रैकिंग न्यूज

Report..Anant Dev Pandey

Contact .9794999628

उत्तर प्रदेश में लगातार मिल रही अधिकारियों की शिकायतों से नाराज मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी के लिए नया फरमान जारी किया है। इसके तहत अब जिलाधिकारी और कप्तान को सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अपने दफ्तर में बैठना होगा। इन दो घंटों के दौरान अधिकारी आम जनता की फरियाद को सुनेंगे। सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात

प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी कुछ दिनों पहले यूपी की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की थी और ज्ञापन दिया था। ज्ञापन देने के बाद उन्होंने कहा था कि, “उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात हो गए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्‍यक्ष दरवेश यादव की हत्या के बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर

राज्य की खराब कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी यूपी की बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कई बार योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। मायावती ने कहा, ‘सरकारी दावों के विपरीत पूरे प्रदेश में हर प्रकार के जघन्य अपराधों की बाढ़ से जनता में त्राहि-त्राहि है.’ वहीं अलीगढ़ के टप्पल में मासूम की हत्या ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर विपक्षी पार्टियों को बोलने का मौका दे दिया।

Leave a Reply