Home भदोही भदोही : योगी ने किया 100 करोड़ की 106 योजनाओं का शिलान्यास...

भदोही : योगी ने किया 100 करोड़ की 106 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

3851
0
yogi aditynath
भदोही में सभा को संबोधित करते सीएम

रविवार को भदोही आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही जिले में 100 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में सपा – बसपा और काँग्रेस पर तीखा हमला बोला। विरोधी सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन उन्होंने दलितों के लिए क्या किया इसका जवाब उनके पास नहीँ है। काँग्रेस अपने 55 साल के कार्यकाल में क्या दिया। ज़बकि मोदी सरकार ने तो चार साल में देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा भदोही के हस्तशिल्प उद्योग ने दुनिया में इसकी पहचान दिलायी। यहाँ 1200 करोड़ का बायो फ्यूल संयंत्र लगाया जाएगा।

yogi aditynath
सीएम योगी का स्वागत करते सांसद व विधायक। फोटो : विश्वजीत राय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में लाभार्थी परक योजना में 30 लाभार्थियों को प्रतीक और प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने काशी प्रान्त के सांसद और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी किया। जनसभा के बीच अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जाति, धर्म और चेहरा देखकर विकास नहीँ किया। सपा पर हमला बोलते हुए कहा की उस सरकार में तो जाति विशेष और कुछ खास जिले का विकास हुआ। हमारी सरकार ने सभी का जीवन स्तर उठाने का काम किया है। विकास जीवन स्तर में परिवर्तन लाकर ही किया जा सकता है।

योगी ने पूर्व की सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम पुरानी सरकारों ने दलित हितों की चिंता नहीँ किया। हम जाति देख कर योजना नहीँ बनाते हैं। केन्द्र की मोदी और यूपी सरकार ने गाँव, गरीब, दलित, युवा और किसानों के लिए काम किया। सपा सरकारी नौकरियों में जाति विशेष के लोग चयनित हुए। हमारी सरकार योग्यता का पूरा सम्मान करती है। सूबे में नौकरियों की बाढ़ आ रही है। राज्य में 12 हजार शिक्षकों के नियुक्ति की प्रक्रिया प्रगति पर है। नौकरियों में साक्षात्कार ख़त्म किया जाएगा। राज्य के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और आंगनबाड़ी का पूरा सम्मान किया जाएगा। यूपी में 05 लाख करोड़ का निवेश होगा।

सांसद वीरेंद्र सिंह की माँग पर मुख्यमंत्री ने कहा भदोही में गन्ना नहीँ पैदा होता है , आप गन्ना की उपज कराइए फ़िर चीनी मिल की बात आगे बढे। इसके बजाय यहाँ 1200 करोड़ का बायो फिउल संयंत्र लगाया जाएगा। जिसकी वजह से यहाँ रोजगार बढ़ेगा और बेगारी दूर होगी। कृषि और वेटेनरी यूनिवसिटी की माँग पर अफसरों से प्रस्ताव भेजने को कहा है। इस दौरान मंच पर प्रदेश अध्यक्ष डा.महेंद्रनाथ पाण्डेय, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, संगठनमंत्री रत्नाकर पाण्डेय, सांसद वीरेंद्र सिंह , विधायक भदोही रवींद्रनाथ त्रिपाठी , विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, विधायक ज्ञानपुर विजय मिश्र, भदोही जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक और काशी प्रांत के सांसद और विधायक के साथ पार्टी संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply