Home मुंबई भायंदर में कोबरा ने मचाई तीन घंटे तक दहशत

भायंदर में कोबरा ने मचाई तीन घंटे तक दहशत

2299
0

ठाणे। भायंदर पूर्व के इंद्रलोक कांपलेक्स में आज 6 फीट लंबे एक विशालकाय कोबरा ने तीन घंटे तक दहशत मचाए रखा।घटनास्थल पर दो बार बुलाए गए फायर ब्रिगेड के लोगों की भी हिम्मत ने जवाब दे दिया आखिरकार तीन घंटे तक दहशत मचाने के बाद कोबरा नाग पुन: कांपलेक्स के पीछे स्थित झाड़ियों में चला गया। इस घटना के बाद यह बात साफ हो गई है कि फायर ब्रिगेड वालों को बड़े सांप पकड़ने का न तो प्रशिक्षण दिया गया है, और ना ही उनके पास कोई संसाधन है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे नवघर परिसर में स्थित इंद्रलोक कॉन्प्लेक्स स्थित पंचशील सोसायटी के पीछे स्थित झाड़ियों में से निकलकर, एक बड़ा कोबरा नाग कांपलेक्स के अंदर आ गया। जहरीले नाग को देखते ही पूरे परिसर में दहशत फैल गई। पंचशील सोसायटी के सचिव दगड़ू चालके ने फोन कर तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया सांप की विशाल आकृति को देख, फायर ब्रिगेड के लोगों की हिम्मत जवाब दे गई। वे वापस चले गए। सोसायटी के लोगों ने स्थानीय शिवसेना नगरसेवक प्रवीण पाटिल को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया। प्रवीण पाटिल ने पुन: फायर ब्रिगेड वालों को घटनास्थल पर बुलाया। फायर ब्रिगेड के लोग पूरी तरह से लाचार और असहाय नजर आए। करीब 3 घंटे तक दहशत का माहौल बना रहा। आखिरकार कोबरा नाग पुनः झाड़ियों में चला गया। सोसायटी के लोगों को अभी डर सता रहा है कि कहीं वह सांप पुनः सोसाइटी के अंदर ना आ जाए।

Leave a Reply