Home मुंबई आँल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का सामूहिक उपवास

आँल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का सामूहिक उपवास

मुंबई:छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के सामने स्थित सबर्बन लाँबी के प्रांगण मे १७ जुलाई के सुबह ९ बजे से ही ४८ घंटे की सामूहिक उपवास कार्यक्रम की शुरुवात हो चुकी है उन लोको रनिंग स्टाफ सदस्यो द्वारा जो अपनी अधूरी मांगो को पूरा कराने के हेतु प्रयत्नशील है।
बता दें कि यह वही लोको रनिंग स्टाफ के सदस्य है जिनकी देखरेख मे तथा जिनकी सेवाओं के बदौलत ही रेलगाङियो का परिचालन संभव हो पाता है।

इस उपवास कार्यक्रम एवं धरने का समापण दिनांक १९ जुलाई को सुबह ९ बजे तक चलने की संभावना है। इस कार्यक्रम मे मुंबई मंडल के दूर दराज से भी आए हुए लोको रनिंग स्टाफ सदस्यो की काफी भीङ जुटी हुई है। उदघोषणा प्रणाली से जब जब इनके हित की आवाजे आती थी तालियों के गङगङाहटो से पूरा लाँबी गूँज जाता था। इन सबके प्रमुख मांगो मे से RAC 1980 के अनुसार रनिंग अलांउस निर्धारण AILRSA की प्रमुख मांग है।

खबर लिखे जाने के समय कल्याण के रेल्वे यार्ड मे बतौर मालगाङी के परिचालक मोटरमैन एच बी सिंह से संक्षिप्त वार्ता के दरम्यान यह जानकारी मिली कि बहुत पहले जो लंबी दूरीयो के गाङियो को ले जाने तथा ले आने हेतु जो बढाए हुए भत्ते का आश्वासन मिला था अभी तक वह अमल मे लाया नही जा रहा है। जिस कारण हम सबको इस उपवास आंदोलन के बगैर कोई पर्याय नही दिखता।

Leave a Reply