चौंकिये मत! यह सही है कि नाव किसी नदी या समंदर में ही चलती है, लेकिन वहां इसीलिये चलती है न पानी होता है। तो यहां भी तो वहीं है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण गलियां तालाब बन गयी हैं तो नाव का ही मजा ले लीजिये।
गोपीगंज नगर का एक अति सुंदर वार्ड जिस वार्ड में रहते है वीआईपी चिकित्सक, अध्यापक, सत्तापक्ष के प्रभावशाली नेता, कान्वेंट स्कूल, बड़े व्यापारी, समाजसेवी, लेकिन उक्त वार्ड अपने दुर्दसा पर आंसू बहा रहा है। हम बात कर रहे है झील जैसा वार्ड नं॰9 डाक्टर कालोनी का यह सड़क जलमग्न लबालब पानी से भरा हुआ है जिस रोड पर गाड़ी से चलना तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल है।
इस रोड पर दिन भर मरीजों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन झील जैसी सड़क जलमग्न होने की वजह से रोड पर चलना मुश्किल है । वार्ड के सभासद संतोष मोदनवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुवे नगर पालिका द्वारा इस रोड पर राविस या मिट्टी बोल्डर आदि डलवाकर दुरुस्त करवाने की मांग की है। साथ ही कहा कि जनहित में झील बने सड़क को दुरुस्त करवाना अति आवश्यक है। ताकि आने जाने वाले मरीजों वार्ड वासियों एवं नागरिकों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।