गोवा का नाम जहन में आते ही खूबसूरत पलों की तस्वीरें आपके जेहन में उभरने लगती हैं। अब यह खूबसूरती और भी बढ़ने वाली है क्योंकि अब सिर्फ गोवा का प्रवास ही खूबसूरत नहीं होगा बल्कि सफर भी खूबसूरत होगा। मोदी सरकार ने मुंबई से गोवा के बीच क्रूज सर्विस की शुरुआत कर चुकी है। इस क्रूज में सवारी करने के लिए शुरुआती कीमत महज 7 हजार रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है। मुंबई के नए डोमेस्टिक क्रूज टर्मिनल से शुरू होने वाले इस क्रूज का नाम अंग्रीया है जो मराठा नेवी के पहले ऐडमिरल कनहोजी आंग्रे के नाम पर रखा गया है।
पिछले महीने इस क्रूज का ट्रायल रन किया गया था जिसके बाद इसको शुरू करने की घोषणा की गई थी ये क्रूज 20 अक्टूबर में शुरू हो चुका है। अब गोवा जाने में आपको और भी मज़ा आने वाला है।
क्रूज को चलाने वाली कंपनी सी ईगल के मुताबिक क्रूज में यात्रियों के लिए टिकट की 6 कैटिगिरी होगी। टिकट किराए में भोजन, रिफ्रेशमेंट और ब्रेकफस्ट शामिल होगा।
क्रूज में एक बार में करीब 500 यात्री सफर कर सकेंगे। मुंबई से चलकर गोवा जाने वाला इस क्रूज का रत्नागिरी, मलवान, विजयदुर्ग और रायगढ़ जैसी जगहों पर प्लान्ड हॉल्ट भी होगा।
क्रूज में 8 रेस्तरां और बार के अलावा डेक पर 24 घंटे खुली रहने वाली कॉफी शॉप भी है. इसके अलावा मेहमानों की पसंद की डिश भी क्रूज में मिलेंगी।
क्रूज में एक स्विमिंग पूल, आधुनिक लाउन्ज और मनोंरजन का कमरा भी है। क्रूज को खूबसूरत पेटिंग और तस्वीरों से सजाया गया है।
क्रूज से एक तरफ का किराया 7 हजार से 12 हजार रुपये तक होगी. क्रूज सर्विस की अलग-अलग कैटिगरी के लिए अलग-अलग किराया है. इस क्रूज की टिकट आप www.angriyacruises.com पर जा कर बुक कर सकते हैं।
फिलहाल देश के 3 तटीय शहरों: मुंबई, चैन्नई और कोच्चि में क्रूज सर्विस को लेकर काम चल रहा है। इन तीनों ही शहरों में क्रूज सर्विस के लिहाज से बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पहले से ही मौजूद हैं।