Home मुंबई गणेशोत्सव में चौरसिया समाज का सराहनीय सामाजिक कार्य

गणेशोत्सव में चौरसिया समाज का सराहनीय सामाजिक कार्य

409
0

मुंबई। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली की महाराष्ट्र प्रदेश की टीम द्वारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लक्खूलाल चौरसिया एवं ‌चौरसिया बरई समाज के वरिष्ठजन एवं चौरसिया बाल मित्र मंडल के मार्गदर्शन में तमाम सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया गया। संस्था की महिला इकाई की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनुराधा चौरसिया ने बताया कि दक्षिण मुंबई के पहली सुतार गली के गणेश मंडप में कोरोना काल में समाज के लोगों के मनोरंजन हेतु अनेक खेलों का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्मोत्सव, तीज, गणेश चतुर्थी आदि त्यौहारों को बड़े ही प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया गया एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई।

अनुराधा चौरसिया ने बताया कि बच्चों में उभरती प्रतिभा को दृष्टिगत रखते हुए उनके लिए शतरंज, नृत्य, चित्रकला, क्राफ्ट, महिलाओं के लिए-बुनाई, ब्यूटीशियन कोर्स आदि के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है। अनुराधा चौरसिया के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में चौरसिया बरई समाज मुंबई की अध्यक्षा एवं ‌अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छाया चौरसिया, महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी की अध्यक्षा शिल्पा निलेश चौरसिया, मुंबई जिला अध्यक्षा रमा रानी चौरसिया, महाराष्ट्र प्रदेश संगठन मंत्री कल्पना चौरसिया, महाराष्ट्र प्रचार मंत्री सुनीता‌ चौरसिया,
महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निलेश चौरसिया, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, शैलेन्द्र चौरसिया, दीपक चौरसिया, जिग्नेश‌ चौरसिया,‌ अजित चौरसिया एवं समस्त बाल मित्र मंडल की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लक्खूलाल चौरसिया तथा वरिष्ठ समाजसेवी सुमन चौरसिया ने संस्था की महिला इकाई की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा अनुराधा चौरसिया तथा उनकी टीम द्वारा किए जा रहे जनसेवी कार्यों की सराहना करते हुए समूची टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply