सुरियावा। सिंगल यूज़ प्लास्टिक से भारत को मुक्ति व स्वच्छ भारत अभियान पर माय होम इंडिया भदोही यूनिट और सीएचसी सुरियावा ने संयुक्त रूप से अस्पताल परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक ये वह प्लास्टिक है जो एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दी जाती है उसे उठा कर के डस्टबिन में डाल कर यह संदेश दिया और महिला कर्मचारी आशाएं बहनों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया कि हमें अपने पास पड़ोस सिंगल यूज प्लास्टिक जो है उसे उचित स्थान पर फेंके और सिंगल यूज प्लास्टिक को अब बाय-बाय बोले क्योंकि हमको अपना पर्यावरण बचाना है हमें देश बचाना है इसलिए सिंगल यूज प्लास्टिक को हमें बाय-बाय करना है।
यह प्लास्टिक कितनी घातक है इसके बारे में जितना भी बताएं कम है जहां पशु खा करके इसको गंभीर बीमारी का शिकार बन रहे हैं। वहीं मिट्टी में यह न सढ़ने वाली प्लास्टिक फसल को उपजाऊ होने में प्रभावित कर रही है, जिससे कम फसल उत्पादन हो रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मुहिम से जुड़ कर के माय होम इंडिया सिंगल युज प्लास्टिक पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम कर रही है ताकि लोग प्लास्टिक का उपयोग ना करें जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहें।
इस मौके पर माय होम इंडिया भदोही यूनिट के जिला संयोजक सुशील कुमार मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर बी पाठक, अमित कुमार सिंह, पीयूष श्रीवास्तव , हितेंद्र श्रीवास्तव , आदि रहे