Home मुंबई शिकायत कीजिये, इस कार्यालय में नहीं होगी सुनवाई

शिकायत कीजिये, इस कार्यालय में नहीं होगी सुनवाई

सरकार का एक महकमा ऐसा भी जहां शिकायत करने के बाद भी नही होती यथाशीध्र सुनवाई
कल्याण:क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति करनेवाली महावितरण की MSEDCl की काटेमानिवली शाखा मे गत रविवार 15 जुलाई को सुबह 11 बजे के करीब साई शक्ति कालोनी के रहिवासी के तरफ से डिम पावर आपूर्ति के सुधार हेतु शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसका शिकायत क्रमांक 188 है ,परंतु 18 जुलाई को सुबह के 10 बजे तक भी इस बिजली आपूर्ति के सुधार हेतु इस विभाग के तरफ से कोई कदम नही उठाया गया। बार बार उस शाखा पर फोन करने पर उद्या सकाली, एवं उद्या दुपारी (कल सुबह या कल दोपहर) को सुधार करने के जबाब मिल रहे थे।
ताजुब्ब की बात है कि इस डिम पावर आपूर्ति से सिर्फ एक ही रहिवासी परेशान नही थे बल्कि उनके आस पङोस के तकरीबन चार पांच कमरो मे रहनेवाले तकरीबन बीस पच्चीस बङे बुजूर्गो सहित वे नौनिहाल बच्चे भी थे जो अभी तक एक भी सावन के बरसात नही देखे हैं, बावजूद इसके वे साई भक्त भी 72 घंटो से परेशान रहे जो साई बाबा के पूजन अर्चन को आते है और जिस साईबाबा के मंदिर क्षेत्र के बगल तथा मंदिर परिसर के क्षेत्रो मे ही डिम पावर आपूर्ति की घटनाए घटित है।
शिकायत क्रमांक 188 के नामित शिकायतकर्ता श्री तिवारी के अलावा उनका पङोसी किराणा का वह दुकानदार विजय गुप्ता भी इस बिजली बाधा से परेशान होकर अपने डयूटी से अनुपस्थित रहकर इस बिजली विभाग के तकरीबन चार पांच बार चक्कर लगाए तभी भी वही जबाव मिलता था उस बिजली कार्यालय से कि संध्याकाली पर्यत (शाम तक) दुरुस्त हो जाएगा, परंतु बुधवार का चौथा रोज भी हो गया।
बता दें कि कल्याण पूर्व के इस कैलाशनगर एवं खङेगोलवली क्षेत्रो मे मतदातासूची मे सबसे ज्यादा नाम गुप्ता सरनेम वालो का है इसके बाद ब्राह्मण बहुल का नाम आता है जिसमे तिवारी, मिश्रा, पाण्डेय, चौबे, दुबे आदि आते है, जहां आलम यह है कि जब गुप्ता एवं तिवारी सरनेम वालो का अर्थात बहुलता संख्या वाले का यदि यह बिजली विभाग कोई शिकायत यथाशीघ्र नही सुनता तो सिंह और यादव जैसे सरनेम वालो के शिकायतो के सुनवाई पर और कितने दिन लगेगें ?

1 COMMENT

  1. खुटा तोड़ सर की कलम का जबाब नहीं।

Leave a Reply