भदोही। शासन भले ही किसानों व गरीबों के लिए योजनाएं नि:शुल्क लाती है लेकिन सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी लोगों से सुविधा शुल्क लेने से बाज नही आते है। बेचारा गरीब किसान इसलिए दे देता है कि यदि सुविधा शुल्क नही देंगे तो मेरा काम नही होगा और बेशक ऐसा ही होता है। इस समय किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें कुछ राजस्व कर्मियों की लापरवाही की बाते सुनने को मिल रही है लेकिन कौन बने बलि का बकरा? कौन करे विरोध?
हालांकि इस मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को भदोही भाजपा के जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक ने कहा कि राजस्व कर्मियों द्वारा बिचौलियो से अपना कार्य कराने, किसानों से सुविधा शुल्क की मांग, किसानों को अनावश्यक परेशान किया जाना आदि समस्याओं पर तुरंत जिलाधिकारी महोदय व तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारी महोदय से बात की गई है और तुरंत कार्रवाही का निर्देश दिया गया। पाठक ने किसानों का आह्वान किया कि किसी को कोई सुविधा शुल्क नहीं देना हैं। यदि कोई ऐसी मांग करता है या अनावश्यक परेशान करता तो इसकी शिकायत तुरंत अपने उपजिलाधिकारी या भाजपा के पदाधिकारियों से करें।
विदित हो कि कुछ लेखपाल यह सुविधा शुल्क किसी विचौलियों के माध्यम से ले रहे है।