Home भदोही स्वास्थ्य व्यवस्था की शिकायत डीएम से

स्वास्थ्य व्यवस्था की शिकायत डीएम से

465
0

एएनएम के द्वारा डिलीवरी के दौरान किए गए दुर्भाव एवं सुविधा शुल्क लिए जाने के विषय में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष विधान सभा ज्ञानपुर के अशोक कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।

डीघ विकास खंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र चकमंधाता में पिछले दिनों गीता देवी पत्नी दिनेश कुमार गौतम निवासी चहरपुर की पहली डिलीवरी प्रसव पीड़ा होने पर 17 जुलाई को ले जाया गया था जहां स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम मंजू सिंह ने कहा कि पहले डिलीवरी में काफी मेहनत करना पड़ता है ₹3000 दो नहीं तो जच्चा बच्चा दोनों को खतरा हो सकता है जिसमें मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी पति दिनेश कुमार गौतम ने ₹3000 दे दिया पैसा लेने के पश्चात नर्स ने यह भी कहा कि डिलीवरी का शासन से सहायता राशि भी स्वीकृत करा दूंगी और थोड़ी ही देर में बच्चा नॉर्मल रूप से पैदा हो गया जिस पर पति दिनेश कुमार ने कहा कि हमारा पैसा वापस कर दो लेकिन उसे पैसा वापस नहीं दिया गया जबकि निशुल्क डिलीवरी का नियम है बावजूद इसके एएनएम ने गाली-गलौज और चमार सियार जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए बोली कि एक भी रुपया वापस नहीं दूंगी और अपने डिलीवरी लिस्ट में नाम नहीं दर्ज करूंगी इसके साथ ही स्वास्थ केंद्र से भगा दिया गया। उक्त मामले में बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा ज्ञानपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पिछले 25 सालों से एक ही स्थान पर ड्यूटी कर रही एएनएम के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply