Home मुंबई जौनपुर के इन समाजसेवी के अथक प्रयास से मुंबई में हुआ भव्य...

जौनपुर के इन समाजसेवी के अथक प्रयास से मुंबई में हुआ भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का समापण

ठाणे :जिले के डोम्बिवली पूर्व स्थित आधार फाऊंडेशन चषक 2019 के तत्वाधान में आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का समापन काफी रोमांच माहौल के बीच 22 जनवरी को शाम तकरीबन 5.45 बजे हुआ। गौरतलब हो कि इस स्पर्धा का आयोजन जौनपुर जिले के मछली शहर तहसील से ताल्लुक रखनेवाले गणेश निशाकांत मिश्रा के देखरेख में हुआ जिन्होने जौनपुर सहित मुंबई से सटे डोम्बिवली  तथा उसके अगल-बगल के भी शहरो में अनेको सामाजिक कार्य कर चुके है जिससे काफी गरीब वर्ग एवं जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट में 14 टीमें शिरकत की थी जिसमें काफी रोमांचक माहौल में उपविजेता सिद्धिविनायक टीम रही जबकि विजेता का खिताब टाइगर टीम के हाथ आया। जिसमें उपविजेता टीम को 25000 रू नकद एवं विजेता टीम को 50000 रू नकद के साथ ट्राफी देकर श्री मिश्रा ने दोनो टीमो को सम्मानित किए। घरङा सर्कल के बगल कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के मैदान में हुए इस क्रिकेट प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता की चर्चा जोरो पर है जिसके लिए गणेश मिश्रा एवं उनके मित्र सदस्यो को काफी सराहनाँए मिल रही है।

Leave a Reply