Home मुंबई कोरोना पर लगाम लगाने में महाराष्ट्र सरकार के साथ जनता का साथ...

कोरोना पर लगाम लगाने में महाराष्ट्र सरकार के साथ जनता का साथ अनिवार्य

334
0

मुंबई। आज कोरोना की रोकथाम हेतु देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,वरिष्ठ नेता शरद पवार केंद्र के संपर्क में हैं। वहीं महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षामंत्री प्रा.वर्षा ताई गायकवाड ने महाराष्ट्र में बोर्ड द्वारा दसवीं की सोमवार को होने वाली भूगोल विषय की लिखित परीक्षा तथा उसके साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों की कार्यशिक्षण विषय की परीक्षा के साथ ही आउट आफ टर्न की सभी परिक्षाएं 31मार्च तक टाल दी हैं। ये परिक्षाएं कब होगी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा विद्यार्थी हित में लिए गए निर्णय पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा ताई गायकवाड, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे तथा विभिन्न शिक्षक नेताओं की विगत दो दशक से मुंबई जैसे व्यापारिक शहर में नि:स्वार्थ भाव से गरीब-असहाय, दिव्यांग तथा महिलाओं की उच्च शिक्षा हेतु प्रशंसनीय कार्य करने वाले शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने प्रशंसा की है, और जनता से सरकार की कोशिश को सफल बनाने हेतु हमें अपने घरों में रहना है, क्योंकि कोरोना संक्रमण से फैलने वाला वायरस है।

Leave a Reply