बस्ती : सोमवार को विकास भवन हाल में आयोजित पेेंशनर्स डे के अवसर पर रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लगभग 250 सेवानिवृत्त कर्मचारियों की निःशुल्क जांच कर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श और औषधि उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन पुनीत कार्य है। पेंशनर्स को इसका दोहरा लाभ होता है।
डा. अश्विनी सिंह, डा. डी.के. गुप्ता, डा. वी.के. वर्मा, डा. रामजी सोनी, डा. फखरे आलम ने वृद्ध पेंशनरों का उपचार किया। यूपीएमएसआरए द्वारा शिविर में आये पेंशनरों के मधुमेह और संतकबीर आई हास्पिटल द्वारा आंखों की जांच किया गया।
शिविर को सम्पन्न कराने में सीआरओ आर.डी. पाण्डेय, रोटेरियन अखिलेश दूबे, क्लब अध्यक्ष राम विनय पाण्डेय, सचिव डा. अजीत प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, मयंक श्रीवास्तव, अपूर्व शुक्ल, ऋषभराज, राजन गुप्ता, प्रदीप सिंह, अरूण कुमार, देवेन्द्र, आशीष, अफजल, रणदीप माथुर, अविनाश, राकेश कुमार उपाध्याय, हिमांशु, आनन्द गोयल आदि ने योगदान दिया।
चित्रांश क्लब ने किया योगदान:-
पेंशर्न्स डे कार्यक्रम में चित्रांश क्लब द्वारा वृद्ध पेंशनरों को सहयोग देने के साथ ही औषधि वितरण में सहयोग किया गया। क्लब के अविनाश श्रीवास्तव, अफजल सेराज, रनदीप माथुर, आशीष श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वृद्ध पेंशनरोें के सुगर आदि की जांच भी हुयी और चिकित्सकों ने समुचित परामर्श दिया। क्लब के अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि हर संभव प्रयास होता है कि रचनात्मक कार्यो में क्लब की भागीदारी रहे। नेक कार्य करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।