मुंबई : नवी मुंबई घन्सोली स्थित श्री गणेश दर्शन बिल्डिंग में श्रवण कुमार पासी का सोमैया मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में चयनित होने पर उनके पिता प्रधानाध्यापक विनोद छोटेलाल पासी, माता श्रीमती निशा पासी को गुलाब का पौधा देकर अभिनंदन करते हुए शिक्षाविद् एवं दलित चिंतक चंद्रवीर बंशीधर यादव, शिक्षाविद् राजकुमार यादव, डाॅ.प्रमोद पासी, अशोक पासी, श्रीमती ऊषा पासी, श्रीमती ऊषा जायसवाल, रमेश जायसवाल, अरविंद गुप्ता आदि।
श्रवण कुमार नवी मुंबई में रहकर अपने परिवार की मान-प्रतिष्ठा को कायम रखने में सफल सिद्ध हुए, जिन्होंने अपने कुल का ही नहीं अपितु पूरे उत्तर भारतीयों के होनहार, मेधावी छात्र बनकर गौरवान्वित किया है। श्रवण कुमार का परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश के निवासी है। विगत कई वर्षों से तीसरी पीढ़ी के लोग यहाँ रहते आ रहे हैं। इनका जन्म मुंबई में हुआ, शिक्षा-दीक्षा मुंबई जैसे महानगर में हुआ किन्तु ऐसे बेटे सभी के हों जो अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करें ।