हमार भदोही के संयोजक तथा वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव के प्रयास से भदोही को टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस घोषित किये जाने को लेकर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। सीईपीसी के चेयरमैन, सांसद विरेन्द्र सिंह सहित तमाम कालीन निर्यातकों ने संजय के प्रयास की सराहना की है। सूबे के लघु उद्योग मंत्री मा. सत्य देव पचौरी जी ने ‘हमार भदोही’ के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।
श्री पचौरी ने ट्विट किया है कि कालीन नगरी भदोही को टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस बनाने के लिये केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु एवं पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता संजय श्रीवास्तव के प्रयास को बधाई। कहा कि इससे भदोही का तेजी से विकास होगा।
वहीं भदोही सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि भदोही को विशिष्ट निर्यात क्षेत्र घोषित होने से तेजी से विकास होगा। इसके लिये उन्होंने संजय श्रीवास्तव के प्रयास की सराहना की।
वहीं सीईपीसी के चेयरमैन महावीर शर्मा ने पूरा श्रेय संजय श्रीवास्तव को देते हुये कहा कि इसे लिये संजय श्रीवास्तव काफी दिनों से प्रयत्नशील थे और लगातार पत्रकाचार कर रहे थे जिसके कारण भदोही को यह दर्जा मिला।
विशेष निर्यात क्षेत्र का दर्जा मिलने पर पत्रकार संजय श्रीवास्तव को आल इण्डिया कार्पेट मैन्यूफैक्चर्स असोसियेशन, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, यूपिया, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशानिक सदस्यों ने बधाई दी। साथ ही अनेक संघटनों और प्रमुख कालीन निर्यातकों इस कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह भदोही के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने इसके संजय जी को इस कार्य और प्रयास के लिए बधाई दी है।
पत्रकार संजय श्रीवास्तव द्वारा किये गये इस प्रयास में सफलता मिलने पर पत्रकारों में भी हर्ष व्याप्त है। पत्रकार प्रेस क्लब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सिंह सहित पत्रकार दिनेश पटेल, रमेश मौर्या, अनिल वर्मा आदि लोगों ने बधाई दी है।
[…] […]