भदोही। जिले के मदनपुर गांव निवासी वकील बिन्द की गुरूवार को छत्तीसगढ में एक दुर्घटना मे मौत हो गई। घटना के जानकारी के बाद वकील के घर लोगों का तांता लगा हुआ है।
शनिवार को भाजपा के सांसद वीरेन्द्र सिंह समेत कई नेता शोक संवेदना व्यक्त किये। शनिवार को कांग्रेस की जिलाध्यक्ष डा नीलम मिश्रा भी मदनपुर पहुंचकर परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर डा नीलम मिश्रा ने घटना के दो दिन बाद भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का वकील के घर न पहुंचने पर नाराजगी जताई। कहा कि यह घोर लापरवाही है यह संवेदनहीनता ही नही संवेदनसून्यता है। देश के सिपाही के मृत्यु के कारण पर लीपापोती हो रही है। जिले के आला अधिकारियों को आकर परिवार को सांत्वना देना चाहिए क्योकि जिले का बेटा मरा है। सांसद द्वारा स्मृति के नाम पर की गई घोषणा से बेहतर परिवार को आर्थिक सहायता देना जरूरी है। हालांकि स्मृति बनाना अच्छा है लेकिन आर्थिक सहयोग पहले जरूरी है। कहा कि भाजपा केवल दिखावे, बांटने व तोड़ने की बात करती है। भाजपा आम लोगों की घटना से कोई तवज्जु नही देती है।