सूरत : गुजरात मे पर प्रान्त की जो राजनीतिक छल चल रहा है उससे परप्रान्त के अग्रणियों में चिंता की जो लकीर खिंची थी उसको लेकर सूरत सांसद सी आर पाटिल ने एक सभा का आयोजन अपने कार्यालय पर किये और ये भरोसा दिलाया कि गुजरात मे जो भी पर प्रांतीय नागरिक है उनकी सुरक्षा गुजरात सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ये जो भी छोटी छोटी घटनाये हुई उन सबके पीछे विपक्ष और भारत की अखंडता को क्षति पहुचाने वालो का हाथ है। ये सिर्फ गुजरात को द्वेष की आग में जलाने का प्रयास कर रहे है जो गुजरात सरकार नही होने देगा।
पाटिल साहब ने उत्तर भारतीय के अग्रणियों की उपश्थिति में मुख्य मंत्री रूपानी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात के विकास में सभी प्रान्त से आये लोगो का योगदान है उनकी सुरक्षा और हितो की रक्षा करने के लिए गुजरात सरकार तत्तपरता से कार्य करेगी इसमें कोई संदेह नही होना चाहिए। कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समाज के गिरिजा शंकर मिश्र (शासक पक्ष नेता सूरत महानगर पालिका) अजित सिंह (उत्तर भारतीय सेवा संघ के अध्यक्ष) सुधा पांडेय (सामाजिक कार्य कर्ता पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सूरत) और तमाम सामाजिक संगठन और व्यवसायिक संगठन के लोग उपश्थिति रहे ।