Home भदोही ज्ञानपुर विकासखंड के सभागार में श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण योजना का शिविर लगाकर...

ज्ञानपुर विकासखंड के सभागार में श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण योजना का शिविर लगाकर किया गया जागरूक। 

732
0
गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर विकासखंड के सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम विभाग ने श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण योजनाओं के लाभ एवं प्रचार-प्रसार पर व्यापक चर्चा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कुमार द्विवेदी प्रभारी खंड विकास अधिकारी रहे जिन्होंने श्रमिकों से आवाहन किया कि अधिक से अधिक पंजीयन कराते हुए 17 योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त करें इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों से अनुरोध किया कि निर्माण श्रमिक पंजीयन फार्म को नियमानुसार सत्यापित करें। इसी क्रम में रमाशंकर मिश्रा एडीओ पंचायत भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने भी योजनाओं का लाभ लेने पर बल दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामनिवास ने भी विभागीय योजनाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला तथा नियमानुसार योजनाओं व लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत त्रिपाठी द्वारा किया गया इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ दूबे, विपिन मिश्रा ,बिरेंद्र प्रसाद यादव,रामविलास विंद समेत भारी संख्या में प्रधान गण एवं सेक्रेट्री मौजूद रहे। जागरूकता शिविर में लगभग 35 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया गया।

Leave a Reply