Home भदोही साफ-सफाई के साथ साक्षरता के लिए किया जागरूक

साफ-सफाई के साथ साक्षरता के लिए किया जागरूक

571
0

भदोही। बुधवार को श्री घनश्याम दुबे महाविद्यालय सुरियावां राष्ट्रीय सेवायोजना चतुर्थ एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवक /सेविकाओं ने संयुक्त रूप से सुरियावां क्षेत्र में साफ-सफाई किये तत्पश्चात सहोदरपुर में स्वयं सेवकों ने निरक्षर लोंगों को साक्षर बनाने का कार्य किया और लोंगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी लोंगों को बताया।

दोपहर में एक बोद्धिक सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्री देवेंन्द्र जी ने स्वयंसेवकों का देश के विकास में क्या योगदान है इसके बारे में विस्तार से चर्चा किये कहा कि जब-जब देश मे परिवर्तन हुआ है उसमें स्वयंसेवकों का योगदान विशेष रूप से रहा है। अन्य वक्तावो में प्राचार्य डॉसंजय कुमार पांडेय ने भी बताया कि छात्र जीवन मे ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे समाज को नई दिशा मिले और समाज का उत्थान हो सके।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ सूर्यप्रकाश उपाध्याय ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को जीवन से जोड़ते हुए बताये की जीवन मे कुछ कार्य समाज के हित में भी करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ आलोक, पंकज दुबे, राम भरोस, संतोष, दिलीप,शिवशंकर, ओम प्रकाश, संदीप तिवारी, समृति, सोनी, जटाशंकर दुबे, संतोष दुबे, कृपाशंकर, कमलेश, जयशंकर, प्रमोद शर्मा, संदीप,अभिषेक, दीनदयाल, मूलचंद, झल्लू यादव, नीतू, राजमणि, चमेला, सरोजा उपस्थित रहे।

Leave a Reply