भदोही। ज्ञानपुर रविवार को लायन्स क्लब ने जिलाधिकारी के साथ मन मे पर्यावरण संरक्षण चिंतन एवं वृहद वृक्षारोपण की लालसा को लेकर ज्ञानपुर नगर स्थित अर्बन बैंक से बच्चों के साथ रैली निकालकर नगर भृमण किया।
इस दौरान जनशक्ति भारत सरकार केंद्र द्वारा नियुक्त श्री प्रकाश एवं जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद समेत जनपद के अन्य आला अधिकारी एवं स्कूल के बच्चे लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। रैली के दौरान सभी के जुबा पर एक नारा पेड़ बढ़ा तो मैं बढ़ा, पेड़ मरा तो मैं मरा रहा। इसी दौरान लॉयन अध्यक्ष हरेंद्र ने श्रीप्रकाश संयुक्त सचिव गृह, भारत सरकार को पिन लगा कर सम्मानित किया ज्ञानपुर लायन्स सचिव अभय एवं अजिता ने पर्यावरण पर एक सुन्दर स्मृति चिन्ह संयुक्त सचिव गृह को भेंट किया।
रैली के पूर्व सभी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण किया। रैली का सफल संचालन सुनील शर्मा, रंजीत गुप्ता, कमलेश गुप्ता, विनोद गुप्ता ने किया। सभा एवं रैली मे रमेश चंद्र त्रिपाठी, आनंद तिवारी, डॉ भारतेन्दु, डॉ सगीर, अब्दुल वाहिद, संजय तिवारी, आकाश अग्रवाल, अरुण कुमार, कमल कुमार ने अपनी सक्रिय सहभागिता की क्लब ने सभी को सफल कार्यक्रम हेतु साधुवाद दिया।