जहाँ एक तरफ पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव के विवादित बोल की आलोचना हो रही है, उन्हें बर्खास्त तक करने की मांग उठ रही है। वही आम आदमी पार्टी के संयोजक डॉ.अनुराग मिश्र उनके बचाव मे आ गये है। उनका कहना है कि सत्यदेव डिग्री कॉलेज, गाजीपुर में 29 दिसंबर को आयोजित सेमिनार में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव जी के बयान को तोड़-मरोड़कर कतिपय लोग अपने निजी स्वार्थ में बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद की सरजमीं पर बोल रहे थे इसीलिए उनके कहने का आशय यह था कि पूर्वांचल का छात्र बहादुर होता है, वह रोते हुये अच्छा नहीं लगता है और यदि वह कहीं(देश की सीमाओं) पर जाए तो वहां से मार कर आना चाहिए, पीठ दिखाकर नहीं, यदि वह ऐसी वीरता का परिचय देता है तो पूरा पूर्वांचल समाज उसके साथ खड़ा रहेगा!
उनका कहना है कि समाज के कतिपय प्रभावशाली लोगो द्वारा मऊ और गाजीपुर जिले के महाविद्यालयों को बलिया जिले में मिलाने की साजिश रची जा रही है।