आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ऊर्जा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। सौभाग्य योजना की समीक्षा में 694 मजरों में इन्फ्रास्ट्रक्चर (तार, ट्रांसफार्मर व पोल) न होने की दशा में 15900 विद्युत उपभोक्ताओं में 6750 विद्युत उपभोक्ताओं की बिना कनेक्शन के विद्युत बिल आ रही थी, जिस पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन विद्युत बिल रोकने से पूर्व के विद्युत बिल की धनराशि को सुधार या समाप्त कर शून्य करने के लिए जिलाधिकारी ने एसी को निर्देश दिये एवं लगभग 9000 विद्युत उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका अभी तक कनेक्शन नही हो पाया है।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने विद्युत एसी को निर्देश दिये कि 694 मजरों में कितने इन्फ्रा का निर्माण हो चुका है, कितने विद्युत कनेक्शन दिये गये व विद्युत बिल जो बिना कनेक्शन के आ रहे थे उनमे से कितने बिल का सुधार कर शून्य किया गया, इस संबंध में सप्ताहवार वर्क प्लान बनाकर उपलब्ध करायें।इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने एसी विद्युत को निर्देश दिये कि अब तक 694 मजरों में क्या-क्या कार्य किये गये हैं, उसकी कार्ययोजना बनाकर आज सायं तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसी विद्युत, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम अरविन्द सिंह सहित विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।