Home मुंबई गैस सिलेंडर के कर्मचारीगणो एवं डिलिवरी मैनो को रवैये से उकताते उपभोक्ता

गैस सिलेंडर के कर्मचारीगणो एवं डिलिवरी मैनो को रवैये से उकताते उपभोक्ता

नवी मुंबई। जिसे महानगर के प्रभाग 2 से पहचान मिली है उस क्षेत्र के अलावा मुंबई एवं ठाणे जिले आदि के तरफ के भी रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्तागण घर पर लानेवाले डिलीवरीमैनो के व्यवहार से आजिज आ चुके है।

ज्ञातव्य हो कि एक तरफ ये सभी वही डिलीवरीमैन है जो छपे हुए रसीद पर के मूल्यो से दस बीस रूपये अधिक की मांग करते है अथवा लेकर चलते बनते है। वही दूसरी तरफ सिलेंडर आपूर्तिकर्ता के कार्यालयो से बार-बार उपभोक्तागणो के पास फोन आता है या घर पर मेकानिक भेजा जाता है जो सिगङी अथवा सिलेंडर, रेगुलेटर तथा पाईप आदि की जांच के नाम पर 177 रूपयो की मांग करता है या वसूल भी कर लेता है।

यह कहना है एरोली परिसर के सेक्टर क्रमांक 29 में रहनेवाले पंडित राधेश्याम मिश्रा का जिनका पिछले दो महीने से इससे संबंधित जनो से तू-तू,मैं-मैं होती रहती है। उनका यह भी कहना है कि दिवाली का त्योहार समाप्त हुए तकरीबन एक महीना होने को आये फिर भी अभीतक इनलोगो द्वारा दिवाली का गिफ्ट या बक्षीश की मांग की जा रही है। जो कि बढ और बिगङ चुके किचन के बजट से देने को रास नही आता।

इसके अलावा भी अधिकांश उपभोक्ताओ का कहना है कि यदि सिलेंडर की डिलीवरी तल मजला या पहला मजला से उपर के मजलो पर की जाती है तो शायद कोई भी दस बीस रूपये अधिक दे भी दे फिर भी तल मजला स्थित खोली में सिलेंडर डिलीवरी की जाती है और उसके एवज में अधिक राशि की मांग की जाती है जो कि सरासर अनुचित है।

Leave a Reply