भदोही। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर चार सुत्रीय मांगों को लेकर कर्मियों ने अनिश्चित कालीन धरना व प्रदर्शन किया।
संघ के जिलाध्यक्ष डा दिनेश कुमार ने कहा कि प्रदेश भर में कार्यरत लगभग 75 हजार संविदा कर्मचारियों और 2 लाख आशा बहुओं हेतु 17 नवम्बर 2018 को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। और आश्वासन मिला था कि दो माह के अन्दर सभी मांगे पुरी कर दी जायेगी लेकिन दो माह बाद भी कुछ न हुआ। कहा कि 3अप्रैल 2016 को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर मांगे पुरी की जायेगी लेकिन कुछ न हुआ।
जिलाध्यक्ष डा दिनेश कुमार ने कहा कि समान कार्य हेतू समान वेतन एवं विशिष्ट सेवा नीति, ठेका प्रथा पर रोकथाम, संविदा कर्मियों का स्थायी समायोजन एवं नवीन पद सृजन और आशा बहुओं को निश्चित मानदेय दिया जाये। इस मौके पर डा अफरोज अंसारी, संजीत शुक्ला, डा अजय सिंह, डा देवेश ओझा, डा सोनाली मौर्या, डा अर्चना, डा नंदलाल प्रसाद और डा नाजिम समेत सैकडों एएनएम और आशा मौजूद थी।