भदोही: “किसान के साथ-साथ क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए संकल्पित बाबू जय नारायण सिंह के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। इस आधुनिक समय में लोग जहां अपने व्यवस्था को सही करने में लगे है वही एक ऐसे मनीषी जो कठिन परिस्थियों में भी साहस को न छोडा और आज उनके द्वारा स्थापित शिक्षा का केन्द्र अपनी अलग पहचान रखता है। ऐसे मनीषी समाज के लिए आदर्श है।” उक्त बातें ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र ने सेमराध के राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पिता की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों को कम्बल बांटने के बाद कही। विधायक ने बाबू जयनारायण सिंह के नाम से मार्ग होने की भी बात कही। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबूजी की प्रत्येक पुण्यतिथि पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर विनोद मिश्र, रामबली सिंह, कल्लू यादव, प्रभाकर पाण्डेय, पीआर सिंह समेत काफी संख्या में लोग थे। कार्यक्रम का संचालन अभयराज सिंह ने किया जबकि आये हुए सभी अतिथियों का आभार रामकिर्तन सिंह ने व्यक्त किया।