रिपोर्ट-रामलाल साहनी
मिर्जापुर- विन्ध्याचल थाना अंतर्गत अष्टभुजा चौकी के मुख्य मार्ग पर लगभग शाम 4 बजे एक कांवरिया जो बोल बम के लिए बस से निकला था, वाराणसी से विन्ध्याचल आये हुए थे। भोजन बनाने के लिए बस के छत से गैस सिलेंडर उतारते समय 11000 वाट बिजली के तार से चपेट में आने से कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया जाता है कि विन्ध्याचल माँ अष्टभुजा का दर्शन पूजन करने के लिए बस से आये काँवरिया लोग 3 बजे मुख्य मार्ग पर बस को खड़ी करके भोजन के लिए बस के छत पर रखी गैस सिलेंडर को उतारने के लिए बैजनाथ उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र मतई ग्राम पाली थाना सहजनवा जिला गोरखपुर निवासी ने बस की छत पर चल करके गैस सिलेंडर उतार रहा था इसी दौरान गैस सिलेंडर 11000 वाट करेंट के तार की चपेट में आने से उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी।
चौकी प्रभारी अष्टभुजा उमा शंकर गिरी ने बताया कि कांवरिया का शव पंचनामा करके पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया है।