जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मोलनापुर सम्मोपुर खुर्द गांव में रविवार की सुबह हरियाणा से पहुंचे एक युवक में कोरोना पाजिटिव मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया। प्रशासन की सूचना पर उसके घर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मोलनापुर समोपुर गांव निवासी करमचंद यादव उर्फ करिया (40 वर्ष) पुत्र हुबराज यादव मुंबई में ऑटो चलाता था। लाकडाउन में वह अपने किसी सहयोगी के साथ मुंबई से घर के लिए निकला। लेकिन जौनपुर पहुंचने बजाय वह हरियाणा पहुंच गया। लेकिन हरियाणा के पलवल की पुलिस से वह बच नहीं पाया। वहां की पुलिस प्रशासन ने उसे क्वारटीन कर दिया। और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। इस बीच मौका पाकर वह हरियाणा के क्ववारंटीन सेंटर से भागकर रविवार की सुबह जौनपुर के सरायख्वाजा थानातंर्गत अपने गांव सम्मोपुर घर पहुंच गया। इस दौरान हरियाणा में उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई तो जौनपुर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही सरायख्वाजा पुलिस के साथ सीओ सदर उसके घर पहुंच गये। और उसे हिरासत में लेने के बाद उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा इसके सम्पर्क में आने वालों की जांच पड़ताल की जा रही है।