Home मुंबई भोजन में मक्खियाँ और कूलर का ठंडा पानी पीने व गंदगी में...

भोजन में मक्खियाँ और कूलर का ठंडा पानी पीने व गंदगी में जीने को विवश है कोरोना पीड़ित

495
0

इस संकुल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हो रही दुर्दशा

उल्हासनगर में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार तक पूरे उल्हासनगर शहर में मरीजों की कुल संख्या 482 पार कर चुकी हैं। अब ऐसे में एक हैरान कर देनें वाला मामला सामने आया हैं उल्हासनगर केम्प-3 के जवाहर होटेल के बगल में, रीगल मेडिकल के सामने बाबा साहब अंबेडकर संकुल जहा कोरोना के मरीजों को क्वांरेंटीन किया गया हैं। वहा मरीजों की दुर्दशा हो रही

सूत्रों की माने तो वहा इस प्रकार का दूषित भोजन मरीजों को खिलाया जा रहा हैं, जिसमें रोज कीड़े, मोकोडे, मक्खी भोजन में मिलते हैं और जहां गर्म पानी देना चाहिऐ वहा पीने के लिए कूलर का थण्डा पानी लेने को कहा जा रहा हैं। और दवाई के नाम पर सिर्फ एक केप्सूल दिया जा रहा हैं। कई दिनों से मरीजों को इसी तरह का दूषित भोजन दिया जा रहा हैं और रोटी सिर्फ एक ही तरफ सिकी हुयी होती हैं। अब ऐसे में महानगर पालिका जो बड़े बड़े दावे करती हैं। यहा सिर्फ अपनी मनमानी कर रही हैं। और यहा साफ-सफाई का नामो निशान तक नही। शौचालय की हालत तो सार्वजनिक शौचालय से भी बत्तर हैं। मरीजों द्वारा कई दिनों से वहा के स्टाफ से या किसी भी अधिकारी, कर्मचारी से शिकायत करने पर उनका कहना हैं, खाना हैं तो यही खाना हैं।

इस तरह की असुविधा को देखते हुऐ मरीजों के घर से आया भोजन भी मरीजों को नही दिया जा रहा। मरीजों एंव उनके परिजनों द्वारा हंगामा करने के बावजूद उन्हें मजबूरन वही खाना पड़ रहा हैं, ऐसे में ठिक होने वाले मरीज भी शायद मौत के मुँह में चले जाऐ। सच तो ये हैं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जो मौते हो रही हैं कही ना कही ऐसी ही घोर लापरवाही के कारण हो रही हैं।

Leave a Reply