कल्याण। वार्ड नं १०३ के नगरसेवक मनोज राय हाल ही में सहयाद्रीपार्क से होकर विठ्ठलवाङी स्टेशन तक जाने वाला वह शार्टकट रास्ता जो विनायक कालोनी के पास के पुल को पार कर जाने को होता है। उस रास्ते पर डामकरीकरण कराए तो जरूर बावजूद इसके अभी भी हल्की बरसात की बूँदो से ही जगह जगह जलजमाव हो ही जाता है। उनके द्वारा कमलादेवी काँलेज के सामने के गटर का भी मरमम्त करा देना एक अच्छी पहल है फिर भी जरूरत है इन्हें सुशोभित करने की।
बता दें कि विठ्ठलवाङी या कल्याण पूर्व के परिसर में इनके द्वारा बनायी गयी राय रेसिडेंसी एवं राय विह्ला को आमनागरिक जितना प्रतिसाद देते है उतनी अगल बगल की क्षेत्रों के उदासीन दृश्यो से अभी भी क्षेत्र बिकास करने को बाट जोहता नजर आता है।
ऐसा ही हाल वार्ड क्रमांक १०२ के नगर सेविका पूजा अपार्टमेंट के बगल साई शक्ति कालोनी के चाल नं १ के पीछे गटर या नाली का काम कराए तो जरूर परंतु उपर से ढक्कन न डालने के कारण वह नाली कभी भी जाम होता रहे तो कोई आश्चर्य नही।
क्षेत्र में अभी भी दूरदराज से आनेवाले मेहमानो को या फेरीवालो आदि को जब कोई मुतारी नही मिलता तो वे सभी नगरसेवकगणो को ही कोसते है।
वाकई जिस दिन इस क्षेत्र का सुशोभिकरण एवं सौन्दर्यीकरण हो जाएगा उसी दिन इन लोग पीठ थपथपाने के काबिल बन जांएगे।