आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भोरमऊ सारदा सहाय खण्ड 32 नहर में शनिवार को एक वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृत वृद्धा चार दिनों से घर से लापता थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
छग्गनपुर गांव निवासिनी 75 वर्षीया मुराती देवी पत्नी रामबली प्रजापति 31 अक्तूबर को दोपहर में घर से निकली थी। इसके बाद लौट कर नहीं आई। परिजन उसकी तलाश करते रहे। मगर कहीं पर पता नहीं चल पाया।
भोरमऊ गांव के पास शनिवार को सुबह नहर के पानी में शव देख ग्रामीण अवाक रह गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला । इस दौरान मृत महिला की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी। ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे थे। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचे पति रामबली से पूछताछ की तो उसने हत्या की आशंका से इंकार कर दिया। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे। इस पर पुलिस ने पंचनामा करा कर शव को उसके पति को सौंप दिया। मृत महिला निसंतान थी।